USA News: नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस मैदान में है. इसी बीच, कमला हैरिस ने जो बाइडन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी का यह सम्मेलन चार दिवसीय है. इस सम्मेलन का समापन 22 अगस्त को होगा. इस सम्मेलन में ही पार्टी की ओर से कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक रूप से नामित किया जाएगा और दोनों नेता अपना नामांकन स्वीकार करेंगे.
कमला हैरिस ने जो बाइडन को दिया धन्यवाद
आमतौर पर सम्मेलन के आखिरी दिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अपना संबोधन देते हैं, लेकिन कमला हैरिस ने इस प्रचलित परिपाटी को तोड़ते हुए पहले दिन भी संबोधन दिया. अपने संबोधन में कमला हैरिस ने जो बाइडन को धन्यवाद दिया और कहा, ‘मैं चाहती हूं कि हम सभी अपने शानदार राष्ट्रपति जो बाइडन का सम्मान करें.
जो बाइडन, आपके ऐतिहासिक नेतृत्व के लिए धन्यवाद. आपने अपने पूरे जीवन देश की सेवा की. हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे. हैरिस ने कहा कि ‘पार्टी के सम्मेलन में देश के हर कोने और हर वर्ग से लोग आए हैं और इस नवंबर हम सब साथ आएंगे और एक आवाज में घोषित करेंगे कि हम आगे बढ़ रहे हैं. कमला हैरिस ने कहा, ‘ये बात हमेशा याद रखें कि जब भी हम लड़ते हैं, तो हम जीतते हैं.