USA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रेड सी शिपिंग पर हुए हमलों के जवाब में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी सेना काल बनकर टूट पड़ी है. विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका द्वारा किए जा रहे सैन्य कार्रवाई में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी जारी की है कि हूती विद्रोही हमले जारी रखते हैं, तो उनकी स्थिति नरक से भी बदतर हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि वो तुरंत हूतियों का समर्थन बंद करें. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि यदि ईरान ने अमेरिका को धमकी दी, तो अमेरिका कोई नरमी नहीं दिखाएगा.’
‘हफ्तों जारी रह सकते हैं हमले’
एक अधिकारी ने इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि शायद ये हमले हफ्तों तक जारी रह सकता है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अमेरिकी सेना द्वारा यह मध्य पूर्व में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला है, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है.
वहीं, यमन के उत्तरी प्रांत सादा में हुए एक अन्य अमेरिकी हमले में 6 लोगों की जान गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. इस हमले में मारे गए लोगों में चार बच्चे और एक महिला शामिल थीं. इसी बीच हूतियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेना विस्फोटक कार्रवाई के साथ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, यमन के राजधानी साना के निवासियों ने बताया कि एक हूती ठिकाने को निशाना बनाया गया, इस दौरान इतने जोरदार धमाके हुए कि पूरा मोहल्ला हिल गया.
‘शिपिंग जहाजों को बना रहा निशाना’
बता दें कि हूतियों ने नवंबर 2023 से लेकर शिपिंग पर 100 से अधिक हमले किए हैं, जिससे अमेरिकी सेना को मिसाइलों और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए कई अभियान चलाने पड़े. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पिछली सरकार ने हूतियों की शिपिंग हमलों की क्षमता को कमजोर करने की कोशिश की थी, लेकिन यह कार्रवाई सीमित रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अब अधिक आक्रामक रुख अपनाने को मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढें:-Washington: अमेरिका में तूफान का कहर, ताश के पत्ते की तरह बिखरे घर, 32 लोगों की मौत