USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताई हिंसा की आशंका, बोले- ‘ट्रंप हारे तो वे आसानी से सत्ता हस्तांतरण…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आशंका जताई है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति चुनाव में हार जाते हैं, तो शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण को लेकर उन्हें शक है. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बाइडन ने ये बात कही. उन्‍होंने कहा, ‘अगर डोनाल्ड ट्रंप हार जाते हैं तो उन्हें ये विश्वास नहीं है कि कमला हैरिस को सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो पाएगा. वह (ट्रंप) जो भी बोलते हैं, उसका मतलब होता है, लेकिन हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन उनकी बातों का मतलब है जैसे कि उन्होंने कहा था कि अगर हम हारे तो खून-खराबा होगा.

2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी हुई थी हिंसा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति का ये डर बेबुनियाद भी नहीं है. वर्ष 2020 में जो बाइडन ने जब ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में पटखनी दी थी, तब भारी हिंसा हुई थी. दंगाईयों की भीड़ अमेरिकी संसद में घुस गई थी और उस दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों की मौत भी हुई थी. ट्रंप पर लोगों की भीड़ को उकसाने का भी आरोप है और इसे लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है. इस बार के हालात को देखते हुए भी उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. यही वजह है कि जो बाइडन ने आशंका जताई है कि अगर ट्रंप फिर हारे तो इस बार भी हिंसा हो सकती है.

यह भी पढ़े: Bangladesh Crisis: जेल से रिहा होते ही खालिदा जिया ने भरी ‘हुंकार’, बांग्लादेश को लेकर कही ये बड़ी बात

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This