USAID के कर्मचारी न जाएं एजेंसी मुख्यालय, राष्ट्रपति ट्रंप का निर्देश, जानें वजह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से ही एक्‍शन मोड में हैं. वे लगातार नए आदेश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी को बंद करने की तैयारी कर ली है. यूएसएआईडी  के नोटिस में कर्मचारियों को एजेंसी मुख्यालय न जाने का निर्देश दिया गया. वहीं  इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने USAID को बंद करने के लिए सहमति जताई है. मस्क ने यह भी कहा था कि अब अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी बंद होने की कगार पर है.

USAID का क्या है काम 

अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी अमेरिकी सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है. इसकी स्थापना 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा की गई थी. इस एजेंसी का काम नागरिक विदेशी सहायता और विकास सहायता के प्रशासन पर नजर रखना है. इस संस्था का मिशन वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक विकास, आपदा और लोकतांत्रिक सुधार के मामले पर काम करना है. यह एजेंसी वर्तमान में 100 से अधिक देशों में काम करती है. यह एजेंसी कई बार मानवीय संकटों को दूर करने में ग्‍लोबल लेवल पर मदद करके अमेरिका की विदेश नीति को आगे बढ़ा चुकी है.

ट्रंप ने USAID को दिया बड़ा झटका

बीते दिनों अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से सभी विदेशी वित्तपोषण पर रोक लगाने के फैसले से एजेंसी को तगड़ा झटका लगा है. वित्तपोषण पर रोक के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग इस बात की समीक्षा करेगा कि कौन सी अमेरिकी सहायता और विकास कार्यक्रमों को जारी रखा जाए. इस आदेश के बाद अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के कई मानवीय, विकास और सुरक्षा कार्यक्रम बंद हो गए. इसके वजह से सहायता संगठनों से हजारों लोग बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़े :- फतेहपुरः बड़े भाई की हत्या के बाद छोटे भाई ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

 

Latest News

राजकोट: नगर निगम की बस ने वाहनों और पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, तीन की मौत

राजकोट: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां राजकोट शहर में बुधवार सुबह स्थानीय नगर निगम की एक...

More Articles Like This