Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उस समय हड़कंप मच गया जब वियतनाम के राजदूत की पत्नी इस्लामाबाद से लापता हो गई. वो अपना पर्स और मोबाइल घर में छोड़कर पैदल ही पार्लर के लिए निकली थीं. काफी देर बाद जब राजदूत की पत्नी घर वापस नहीं लौटीं तो खोजबीन शुरू की गई. हालांकि, काफी तलाशी के बाद वो मिल गई हैं.
जानें मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद में वियतनाम के राजदूत की पत्नी गुयेन टीएन फोंग सुबह 11 बजे घर से निकली थीं. उसके बाद काफी देर तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. राजदूत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उनकी खोजबीन तेज हो गई. पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वह अपना पर्स और फोन घर पर ही छोड़कर पैदल पार्लर गईं. कई घंटों तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया.
इस्लामाबाद के पार्क में मिलीं राजदूत की पत्नी
हालांकि वियतनाम राजदूत की पत्नी इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में मिल गई. इस्लामाबाद सिटी पुलिस ने कहा कि वियतनाम राजदूत की पत्नी इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में बैठी थीं. वह पति से झगड़े के बाद घर से निकल गई थीं. जांच शुरू होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज जरिए उनकी मूवमेंट्स को ट्रैक किया.
उनको ढूंढने के लिए स्पेशल टीम्स को लगाया गया था. डीआईजी ऑपरेशन्स और एसएसपी ऑपरेशन्स भी तलाशी में लगे थे. उनके लापता होने की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था, क्योंकि इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क और उसके आसपास के इलाके में कई घटनाएं घट चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: शाम 05 बजे तक 58.34% मतदान, जानिए कहां कितना पड़ा वोट?