Vietnam Flood: इस समय उत्तरी वियतनाम में टाइफून यागी ने हाहाकार मचाया हुआ है. यहां अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने एक गांव को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इस दौरान 155 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 141 लोग लापता बताए जा रहे है. इतना ही नहीं, इस तूफान के चलते सैकड़ों लोग घायल भी हुए है.
बता दें कि यागी दशकों में दक्षिण पूर्व एशियाई देश में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है, जो शनिवार को 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ उत्तरी वियतनाम पहुंचा था.
बाढ़ ने 35 परिवारों को मलबे में किया दफन
लाओ काई प्रांत में अचानक आई बाढ़ ने 35 परिवारों वाले लैंग नु गांव को कीचड़ और मलबे में दफन कर दिया. वहीं, अब तक महज एक दर्जन लोगों के बारे में ही पता चला है कि वो जीवित है. इसी बीच बचावकर्मियों ने कीचड़ और मलबे से 30 शव निकाले हैं.
भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां
हालांकि रविवार को कमजोर होने के बाद भी भारी बारिश जारी है. ऐसे में नदियां खतरनाक स्तर पर बनी हुई हैं. इसी बीच एक टूर गाइड वान ए पो ने बताया कि भूस्खलन और लगातार बारिश के चलते प्रांत की कई सड़कें बाधित हो गई है. मौसम ने उन्हें यात्रा को सीमित रखने के लिए मजबूर कर दिया है और सभी ट्रैकिंग निलंबित हैं. बता दें कि पर्यटन स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए एक प्रमुख इंजन है.
लाल नदी पर बना पुल ढहा
वहीं इससे पहले सोमवार को फु थो प्रांत में उफनती लाल नदी पर बना पुल ढह गया था, जिससे दो मोटरसाइकिलों के साथ 10 कारें और ट्रक नदी में गिर गए. जबकि पहाड़ी काओ बांग प्रांत में भूस्खलन होने से एक बस भी बाढ़ के धारा के साथ बह गई. बस में करीब 20 लोगों के सवार होने बात कही गई थी.
इसे भी पढें:-2025 में आ जाएगा भारत का अपना 4G Stack, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा