Vietnam: उत्तरी वियतनाम में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक कोयला खदान के ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सोमवार को क्वांग निन्ह में एक कोयला खदान में हुआ. बता दें कि ये देश का सबसे बड़ा कोयला खनन क्षेत्र है. फिलहाल खदान में दुर्घटना के वजहों का पता लगाया जा रहा है.
हालांकि वियतनाम में यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके है. बीते साल अगस्त में वियतनाम के खनन केंद्र क्वांग निन्ह में एक कोयला खदान ढहने से बड़ा हादसा हुआ था, उसमें भी चार लोगों की मौत हुई थी. जिसकी जानकारी सरकारी थान निएन ने दी थी.
नौ महीनों में मारे गए 17 खनिक
वहीं, मार्च में वांग दान्ह संचालित खदान में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश अभी भी बिजली के स्रोत के रूप में बड़े पैमाने पर कोयला आधारित बिजली संयंत्रों पर निर्भर हैं, लेकिन इन्ही कोयला खदानों में हुई दुर्घटनाओं के चलते 2022 के पहले नौ महीनों में 17 खनिक मारे गए थे.
पिछले महीने भी हुआ था हादसा
बता दें कि जयंत कोयला खदान के मध्य स्थित जयंत के पूर्वी अनुभाग में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक लोग की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थें. ये हादसा उच्च भार वहन क्षमता का डंपर के कैंपर पर चढ़ने से हुआ था. बताया गया कि मृतक और सभी घायल कैंपर में सवार थे. हालांकि कोल प्रबंधन ने इस घटना पर सक्रियता से काम किया था और इसके जांच के आदेश दिए थे.
इसे भी पढें:- वायनाड में भूस्खलन से तबाही ही तबाही, 24 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल