Violent attack in Amsterdam: एम्सटर्डम में फुटबाल मैच के दौरान बड़ी हिंसा होने की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां फुटबाल प्रशंसक यहूदियों को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस हमले में कई इजरायली भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, इस हमले की जानकारी देते हुए एम्सटर्डम पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायली समर्थकों पर हमला किया, जिसमें 5 लोग घायल हुए है, वहीं, इस घटना के मामले में करीब 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, हिंसा में घायल लोगों और गिरफ्तार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
मैकाबी के समर्थकों को बनाया गया निशाना
घटना के बाद पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इससे पहले एम्सटर्डम की महानगरपालिका, पुलिस और अभियोजन कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच खेला गया यूरोपा लीग का मैच “ बहुत ही व्यवधानपूर्ण रहा. इसमें मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा की कई घटनाएं हुईं.
निशाने पर यहूदी
बता दें कि गाजा, लेबनान, हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के भीषण पलटवार के चलते दुनिया भर में यहूदी इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. एम्सटर्डम में इस ताजे हमले से पहले, ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में भी यहूदियों पर हमले हो चुके हैं. कई बार तो चाकू और अन्य धारदार हथियार से भी हमला कर उन्हें निशाना बनाया है.
इसे भी पढें:-‘इन बाधाओं का नहीं होगा कोई असर…’, कनाडा के बैन पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दी प्रतिक्रिया