केन्या में लोगों का हिंसक प्रदर्शन, संसद के एक हिस्से में लगा दी आग; अपने लोगों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kenya Tax Hike Protest: केन्या में सरकार के खिलाफ लोगों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि यहां पर लोगों का विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 5 लोगों की मौत की भी खबर है. वहीं, 150 से अधिक लोग घायल हैं. इस प्रदर्शन के बीच केन्या में रह रहे भारत के लोगों के लिए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. भारत ने केन्या में अपने नागरिकों को सलाह दी है कि हो रहे प्रदर्शन के दौरान सावधानी बरतें और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें.

पुलिस और प्रदर्शनाकारियों के बीच झड़प

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को केन्या की संसद में हजारों लोग पहुंच गए. इतना ही नही प्रदर्शन करने के साथ लोगों ने संसद के एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और गोलियां चलाईं. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने मंगलवार को ‘हिंसा और अराजकता’ के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है.

भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइजरी

जानकारी दें कि केन्या में रह रहे भारतीयों को लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे संबंधित जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा गया है कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें. कृपया अपडेट के लिए स्थानीय समाचार और मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार केन्या में पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस, पानी की बौछार, रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

क्या है प्रदर्शन के पीछे की वजह

गौरतलब है कि केन्या की राजधानी नैरोबी और देश भर के अन्य शहरों में केन्याई संसद द्वारा टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव करने वाले एक विवादास्पद विधेयक को पारित किया गया. इस विधेयक को पारित करने के बाद लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन ने बाद में हिंसा का रूप ले लिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केन्या के राष्ट्रपति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राष्ट्रपतति रूटो ने गरीबों की मदद करने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें: UK India Road Trip: मां से मिलने लंदन से कार चलाकर मुंबई आया युवक, जानिए कैसे किया 16 देशों को पार?

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This