Vivek Ramaswamy: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी पेश कर चुके भारतीय-अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी अब ओहियो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. इस बात की जानकारी मीडिया में आई अनेक खबरों के द्वारा दी गई है.
दरअसल, भारतीय-अमेरिकी नेता रामास्वामी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का करीबी माना जाता है. वहीं ट्रंप ने अपने प्रशासन में उन्हें टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर शासन में सुधार की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
ओहयो में नवबंर 2026 मे होगा चुनाव
हालांकि वाशिंगटन मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि कि रामास्वामी, ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जिसकी घोषणा भी वह जल्द ही कर सकते हैं. रामास्वामी की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले उनके एक करीबी ने बताया कि रामास्वामी जल्द ही गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि घोषणा का मसौदा तैयार है. ऐसे में यदि वो चुने जाते हैं, तो वह ओहियो के गवर्नर माइक डेविन की जगह लेंगे. बता दें कि ओहायो में चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं.
इसे भी पढें:-Sudan Violence: सूडान में फिर भड़की हिंसा आग के अंगारों में बदला हिंसा का धुंआ, रातों-रात लगाना पड़ा कर्फ्यू