Vladimir Putin Gifts Luxury Car to Kim Jong Un: उत्तर कोरिया पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने जोरदार स्वागत किया. पुतिन को रिसीव करने खुद किम जोंग उन एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों देशों के नेताओं की बीच कई अहम समझौते हुए. वहीं, इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे को बेशकिमती तोहफे भी दिए. वहीं, पुतिन ने किम जोंग उन को जो तोहफा दिया है उसकी चर्चा पूरे दुनिया में रही है.
पुतिन ने गिफ्ट की ये कार
दरअसल, पुतिन की उत्तर कोरिया यात्रा पर जब पहुंचे तो उनके दोस्त कोरियाई नेता किम जोंग भव्य स्वागत किया. इस दौरान पुतिन ने रूस में बनी ऑरस सीनेट लिमोजिन (Aurus Senat Limousine) कार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को तोहफे में दिया. इस कार को रॉल्स रॉयल्स की कॉपी कहा जा रहा है, अगर इस कार की खासियत की बात करें तो दुनियाभर की गाड़ियां इसके आगे पानी भरती हैं. न सिर्फ कीमत बल्कि फीचर्स भी ऐसे हैं, जो इसे कार नहीं पूरा बंकर बना देते हैं. यह कार कई तरह के घातक हथियारों से लैस है जो इसे फाइटिंग मशीन में तब्दील कर देते हैं.
दोस्त के लिए चलाई कार
उत्तर कोरिया की यात्रा पर पहुंचे पुतिन ने न सिर्फ किम जोंग को कार गिफ्ट किए, बल्कि उन्हें खुद ड्राइव करके कार ले गए. पुतिन ने खुद कार चलाई और किम जोंग उन उनके बगल वाली को-ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आए. दोनों नेताओं की इस लग्जरी राइड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
📹Vladimir Putin got behind the wheel of the brand new Aurus Russian luxury car to give Kim Jong-un a ride pic.twitter.com/7oewjCD9Ij
— Sputnik (@SputnikInt) June 19, 2024
जानिए कार की खासियत
बता दें कि ऑरस लिमोजिन कार को खासतौर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए ही बनाया गया है. इसका मॉडल रूस की सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट ने मिलकर विकसित किया है. यह कार 6.70 मीटर लंबी है और इसका वजन 2,700 किलोग्राम है. यह कार पूरी तरह बुलेट प्रुफ है. इस पर गोली बम का भी असर नहीं पड़ता है. कार के अंदर ही सिक्योर लाइन कम्युनिकेशन सिस्टम है, जिससे दुनिया में कहीं भी बात करने की सुविधा मिलती है. यह कार कई तरह के घातक हथियारों से लैस है जो इसे फाइटिंग मशीन में तब्दील कर देते हैं. अब इस लग्जरी कार को पुतिन ने किम जोंग को तोहफे में दिया है.