Russia Warns US: रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- ‘अगर ऐसा हुआ तो…’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vladimir Putin Warns America: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 28 जुलाई को अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी है, उसने कहा है कि यदि अमेरिका, जर्मनी या फिर यूरोप में किसी भी हिस्से में मिसाइल तैनात करता है, तो वो मध्यम दूरी के परमाणु हथियारों का उत्पादन फिर से शुरू कर देंगे.

इसके साथ पुतिन ने अपनी पहले की धमकी को दोहराते हुए कहा कि रूस मध्यम और कम दूरी की परमाणु-सक्षम मिसाइलों का उत्पादन फिर से शुरू कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप और एशिया में इसी तरह की अमेरिकी मिसाइलें लाने के बाद रूस को अपनी मिसाइलों को कहां तैनात करना है, इसपर विचार कर सकता है.

पुतिन ने अमेरिका को दी चेतावनी

पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि “हम अमेरिका, यूरोप और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में उसके उपग्रहों की कार्रवाइयों को ध्यान में रखते हुए उनकी तैनाती में समान कदम उठाएंगे.” ऐसी मिसाइलें जो 500 से 5,500 किलोमीटर (300-3,400 मील) तक की दूरी तय कर सकती हैं, 1987 में अमेरिका और सोवियत संघ के हस्ताक्षरित हथियार नियंत्रण संधि का विषय थीं. लेकिन अब वाशिंगटन और मॉस्को दोनों ने 2019 में मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि से खुद को अलग कर लिया और एक दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:-Ibrahim Faisal India Visit: भारत में रोड शो करने जा रहे मालदीव के मंत्री, जानिए क्या है मुइज्जू की रणनीति

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This