Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से एक संयुक्त सेना बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि रूस जल्द ही यूरोप को निशाना बनाने के फिराक में है. दरअसल, जर्मनी में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने संबोधन में जेलेंस्की ने आशंका जताई कि अमेरिका, यूरोप के मुद्दों को नहीं भी कह सकता है यदि ऐसा हुआ तो यूरोप की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा.
इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ये भी दावा किया कि उन्हें अपनी खुफिया एजेंसी से पता चला है कि रूस इन गर्मियों में ही यूरोप को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा है.
यूरोप को सेना बनाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि यूरोप के लिए अब अपनी खुद की सशस्त्र सेना बनाने का समय आ गया है. ईमानदारी से कहूं तो अब हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि अमेरिका उन मुद्दों पर यूरोप को ‘नहीं’ कह सकता है, जो उसके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.’
यूरोप के पास सब कुछ है
सम्मेलन में जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ‘यूरोप को एकजुट होने और एक समान विदेश और रक्षा नीति बनाने की जरूरत है, जो अमेरिका को दिखा सके कि ब्लॉक अपनी सुरक्षा के बारे में गंभीर है. यूरोप के पास वो सब कुछ है जिसकी उसे जरूरत है. ऐसे में बस एक साथ आकर काम करने की जरूरत है, जिससे कोई भी उसे ‘नहीं’ न कह सके, उस पर हुक्म न चला सके या उसे आसानी से हरा न सके.
‘यूरोप पर हमले की योजना बना रहे पुतिन’
वहीं, रूस को लेकर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सशस्त्र बलों में 1,50,000 सैनिकों को शामिल कर रहे हैं, जो कि अधिकांश यूरोपीय सेनाओं से बड़ा आंकड़ा है. हर सप्ताह रूस में सेना भर्ती कार्यालय खोले जा रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि उनकी खुफिया सेवाओं के पास स्पष्ट खुफिया जानकारी है कि इस गर्मी में रूस प्रशिक्षण अभ्यास के बहाने बेलारूस में सेना भेजने की योजना बना रहा है.
इतना ही नहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झूठा करार देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वे असल सुरक्षा गारंटी नहीं दे सकते. हमारी भागीदारी के बिना हमारी पीठ पीछे किए गए सौदों को यूक्रेन से कभी स्वीकार नहीं करेगा. यूक्रेन का उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) में भविष्य है.
इसे भी पढें:-17 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता