Washington: अमेरिकी खुफिया सेवा के कर्मियों ने रविवार को व्हाइट हाउस के पास इंडियाना से आए एक हथियारबंद व्यक्ति को गोली मार दी. हालांकि ये शख्स कौन था इसका मकसद क्या था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
दरअसल, खुफिया सेवा के बयान के मुताबिक, रविवार की देर रात व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में हथियारबंद व्यक्ति के अलावा किसी और घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
खुफिया सेवा को मिली थी आत्मघाती व्यक्ति की जानकारी
बता दें कि यह गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. खुफिया सेवा ने बताया कि उन्हें स्थानीय पुलिस से एक कथित ‘‘आत्मघाती व्यक्ति’’ के बारे में सूचना मिली, जो इंडियाना से यात्रा कर रहा था. इसके बाद में उन्होंने व्हाइट हाउस के पास उस व्यक्ति की कार और उसके विवरण से मेल खाते एक व्यक्ति को पाया.
मुठभेड़ में शख्स को लगी गोली
उन्होंने बताया कि जैसे ही अधिकारी शख्स के पास आए, वैसे ही व्यक्ति ने बंदूक तानी और मुठभेड़ शुरू हो गयी, ऐसे में हथियारबंद व्यक्ति को गोली लग गई. फिलहाल उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उसे हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढें:- Pennsylvania Plane crash: पेंसिल्वेनिया में धुं-धुं कर जला विमान, 5 लोग थे सवार; सामने आया वीडियो