Washington: अमेरिका में वाशिंगटन के टैकोमा में एक पार्टी चल रही थी. इसी बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य चार लोग घायल भी बताए जा रहे है. टैकोमा में हुई इस गोलीबारी की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है.
दरअसल, पियर्स काउंटी शेरिफ विभाग ने सोशल मीडिया पर अपने एक बयान में कहा कि इस मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया. फिलहाल, गिरफ्तार किया गया युवक कौन है या उसकी उम्र क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
घरों और वाहनों को भी हुआ नुकसान
हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि शनिवार की रात 12.30 बजे से कुछ पहले, पुलिस को सूचना मिली कि 30 से 40 युवा लोग एक घर में हो रही पार्टी से भाग रहे हैं और चिल्ला रहे हैं. साथ ही विभाग ने ये भी बताया कि गोलीबारी से आसपास के घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा उन्होंने दो हथियार बरामद किए हैं.
इसे भी पढें:-पुतिन के आलीशान कार में ब्लास्ट, क्या रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ रची गई थी कोई साजिश?