WAVES Summit 2025: चिली गणराज्य के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1 अप्रैल से ही भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. फॉन्ट के साथ उनका एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन ने बुधवार को नई दिल्ली में चिली की संस्कृति, कला और विरासत मंत्री कैरोलिना आर्रेदोंदो से मुलाकात की.
इस दौरान एल मुरुगन ने उन्हें आगामी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. इसके साथ ही उन्हें भारतीय पेंटिंग भेंट की. इतना ही नहीं इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापक चर्चा भी हुई.
मुंबई में 1 से 4 मई को होगा प्रथम वेव्स समिट
बता दें कि भारत मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखता है, जहां देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में फैली प्रतिभाएँ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के जरिए आकर्षक विषय-वस्तु का निर्माण करती हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमओआईबी) प्रथम वेव्स समिट 1 से 4 मई, 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित करने जा रहा है.
क्या है WAVES
दरअसल, WAVES मीडिया और मनोरंजन उद्योग में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. यह कार्यक्रम उद्योग के नेताओं, हितधारकों और नवप्रवर्तकों को संभावनाओं, चुनौतियों पर चर्चा करने, वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने और क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित करने के लिए एक साथ लाएगा.
इसे भी पढें:-‘दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण’, बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद बोले PM Modi