हम उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड…, अमेरिका में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi America Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. यहां पर होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका कर रहा है. इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई विदेशी साझेदारों से बातचीत करेंगे. अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे पर वहां पर रहने वाले प्रवासियों ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका में निवास करने वाले प्रवासियों ने कहा कि वे पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं. बच्चों से लेकर बुढ़ों तक सभी पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पीएम मोदी से मिलने को उत्सुक

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर भारतीय प्रवासी के सदस्य प्रकाश शांतिलाल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं. वे देश के बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक हैं और पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इसलिए हम उत्सुक हैं. गुजराती समुदाय के पांच से दस हजार लोग उनसे मिलना चाहते हैं. अगर हमें मौका मिला तो हम उनसे बात करना चाहेंगे.

वहीं, पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासी का बच्चा आरव वर्मा ने कहा कि मैं पीएम मोदी को देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं. मैं उनसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छे काम किए. वे मेरे पसंदीदा नेताओं में से एक हैं.

पीएम मोदी पसंदीदा नेता

न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासी के सदस्य भी पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक है. भारतीय प्रवासी की सदस्य मधुलिका ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमस्ते मोदी जी. आपका अमेरिका और न्यूयॉर्क में स्वागत है. आपने भारत के लोगों के लिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य किए, उसके लिए आपका धन्यवाद. हम इतने दूर बैठ हैं, लेकिन फिर भी हमें उनपर गर्व है. गर्व करना कम बात नहीं है. मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों, अपने परिवार और दोस्तों को शिक्षित करना चाहती हूं और मैं उन्हें आप जैसे महान नेता के बारे में बताना चाहती हूं. आपने हमारे लिए जो भी कुछ किया, उसके लिए आपका धन्यवाद.

24 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

पीएम नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में होने वाले क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के साथ पीएम मोदी समिट ऑफ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 24 हजार प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कार्यक्रम 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजियम में होगा.

सबसे खास है कि इस स्थान पर केवल 15 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, बावजूद इसके 24 हजार लोगों ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जानकारी हो कि भारत 2025 में अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

Latest News

Rajasthan: जैसलमेर पोकरण फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा, तीन BSF जवान घायल

Rajasthan: राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की दोपहर जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में...

More Articles Like This