US Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तीसरे विश्व युद्ध का खतरा सामने हैं और केवल वह ही इसे रोक सकते हैं. ट्रंप ने परमाणु प्रसार से मंडराते खतरे को इंगित करते हुए कहा कि इससे वैश्विक विस्फोट का जोखिम है.
दरअसल, ट्रंप ने बताया कि यूक्रेन युद्ध, गाजा का संघर्ष और हमास द्वारा पिछले साल के 07 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए आतंकी हमले जैसी घटनाएं कभी नहीं होती अगर इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति वह होते. डोनाल्ड ट्रंप ने यह बातें पेंसिलवेनिया के हैरिसबर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार की बेहतरी से ट्रंप नाखुश है. उन्होंने कहा कि हम तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी वजह विशेष रूप से परमाणु हथियारों समेत अन्य हथियाओं की ताकत है. इस दौरान ट्रंप ने खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी बताया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उनको चुनाव में राष्ट्रपति चुना जाता है तो तीसरा विश्व युद्ध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो उसे युद्ध की ओर ना ले जाए.
ट्रंप ने आगे कहा कि इस वक्त जनता के सामने जो जोकर हैं, वो इसे तीसरे विश्व युद्ध में झोंक देंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसी लड़ाई होगी, जैसी आज तक नहीं हुई. इसी के साथ उन्होंने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओब्रान के कथन को दोहराया, “हर कोई ट्रंप से डरा हुआ है”.