West Africa: पश्चिमी अफ्रीका के आइवरी कोस्ट में भीषण हादसा, 26 की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Africa: आइवरी कोस्ट में दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 अन्य घायल हुए हैं. इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, परिवहन मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हुई है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए है.

झुलसने से हुई कई लोगों की मौत

परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, इस हादसे में हुई 26 मौतों में से करीब 10 लोगों की मौत दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई है. स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा इस हादसे का एक वीडियों भी प्रसारित किया है, जिसमें स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि पहले दोनों वाहनों में टक्‍कर होती है, उसके बाद उसमे आग लग गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

परिवहन मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

इस भीषण हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और अधिक सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है.

यहां आम हैं सड़क हादसे

बता दें कि पश्चिमी अफ्रीकी देश में खस्ताहाल सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. परिवहन मंत्रालय की मानें तो इस तरह की दुर्घटनाओं में हर साल एक हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसों को रोकने के लिए अबतक उठाए गए कदम निष्प्रभावी ही दिखाई देते‍ है.

इसे भी पढें:-दुनियाभर में 21 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘विश्व ध्यान दिवस’, संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पर लगी मुहर

Latest News

Greece: ग्रीक द्वीप के पास नाव पलटी, चार की मौत, कई लोगों को बचाया, बचाव अभियान जारी

Greece: ग्रीस से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां तुर्की तट से प्रवासियों को लेकर ग्रीक द्वीप...

More Articles Like This

Exit mobile version