इजराइल में कहर बरपा रहा West Nile Virus, जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Nile Virus: इन दिनों मध्य पूर्वी देश इजराइल में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से किए गए एक घोषणा के अनुसार, मौजूदा समय में 21 लोगों में इस वायरस की पहचान की गई है. इसमें से 17 लोगों को न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस संक्रमण के कारण अब तक दो लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि तीन लोग गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि इस वायरस के क्‍या लक्षण है.

क्या है वेस्ट नाइल वायरस?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, वेस्ट नाइल वायरस (WNV) आमतौर पर अफ्रीका, यूरोप, मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशिया में पाया जाता है. यह संक्रमण मच्‍छरों के काटने से फैलता है, जो लोगों में नर्वस संबंधी बीमारी बनता है और इससे लोगों की जान भी चली जाती है. इस संक्रमण से इंसान ही नहीं बल्कि घोड़े और अन्य स्तनधारी भी संक्रमित हो सकते हैं.

वेस्ट नाइल वायरस के लक्षण

WHO ने बताया कि वेस्ट नाइल वायरस फ्लेविवायरस जीनस का सदस्य है और फ्लेविविरिडे परिवार के जापानी एन्सेफलाइटिस एंटीजेनिक कॉम्प्लेक्स से संबंधित है.  उन्‍होंने बताया कि करीब 80 प्रतिशत संक्रमित लोगों में WNV का संक्रमण या तो बिना लक्षण के होता है या फिर वेस्ट नाइल फीवर या गंभीर वेस्ट नाइल फीवर का कारण बनता है. वहीं, लगभग 20% लोगों में यह संक्रमण वेस्ट नाइल फीवर विकसित होता है. इस संक्रमण के लक्षणों में –

  • बुखार
  • थकान
  • सिरदर्द
  • शरीर में दर्द
  • मतली-उल्टी
  • लिम्फ ग्लैंड्स में सूजन
  • कभी-कभी त्वचा पर चकत्ते होना आदि शामिल है.

गंभीर वेस्ट नाइल फीवर के लक्षण

  • सिरदर्द
  • तेज बुखार
  • गर्दन में अकड़न
  • कोमा
  • कंपकंपी
  • ऐंठन
  • मांसपेशियों में कमजोरी
  • पैरालिसिस

वेस्ट नाइल फीवर से कैसे करें बचाव?

  • आमतौर पर यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है, इसलिए इससे बचने के लिए पहले मच्छरों से बचाव करना होगा.
  • इसके लिए घर से बाहर निकलते समय खासकर मानसून के मौसम में, अपने पूरे शरीर पर ओडोमोस लगाएं या मच्छर भगाने वाली अन्‍य कोई दवा का इस्तेमाल करें.
  • मच्छरों के काटने से बचने के लिए लंबी बाजू वाली शर्ट और फुल पैंट पहनें. कोशिश करें कि जितना हो सके अपने आपको ढककर रखें.
  • इस दौरान सुबह और शाम के समय बाहरी गतिविधियां कम से कम करने की कोशिश करें, क्योंकि इसी समय मच्छर सबसे अधिक एक्टिव होते हैं.
  • वहीं, घरों में मच्छरों को जाने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.

यह भी पढ़ें- WHO का चौंकाने वाला खुलासा, 60 प्रतिशत भारतीय हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार!

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This