PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर पोलैंड पहुंचे हैं. यहां से 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर जाएंगे. 45 साल में यह पहला मौका है, जब कोई भारत के प्रधानमंत्री पोलैंड के दौरे पर पहुंचे हैं. पोलैंड के वारसॉ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनको संबोधित भी किया. इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जो भी करता है वो एक रिकॉर्ड बन जाता है और इतिहास बन जाता है. पीएम मोदी के भाषण को लोगों ने काफी ध्यान से सुना.
पीएम मोदी ने की भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात
प्रधानमंत्री के पोलैंड पहुंचने के साथ वहां पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. वहीं, पोलैंड के वारसॉ में पीएम ने जाम साहब यूथ मेमोरियल प्रोग्राम शुरू करने से लेकर स्पेस डे और भारत के कई रिकॉर्ड के बारे में बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड की आबादी की एक तिहाई आबादी के बराबर लोग भारत में हर दिन मेट्रो में सफर करते हैं.
Thank you Warsaw! Today’s community programme was extremely lively and memorable.
Here are some glimpses. pic.twitter.com/b4KzxE2Zld
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
भारत इतिहास बनाता है
जानकारी दें कि पोलैंड में करीब 25 हजार भारत के लोग रहते हैं. एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोस्तों भारत जो भी करता है. वो नया रिकॉर्ड बन जाता है. वो एक इतिहास बन जाता है. भारत ने 100 से ज्यादा सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए थे. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब दो दिन बाद यानी 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है. इसी दिन भारत ने चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना चंद्रयान उतारा था. जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया, वहां भारत पहुंचा है और उस स्थान का नाम शिवशक्ति है.
भारत तीसरा बड़ा स्टार्टप इकोसिस्टम
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टप इकोसिस्टम है. लेकिन आबादी के हिसाब से वैश्विक विकास में पहले भारत की हिस्सेदारी उतनी नहीं थी. साल 2023 में वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत से अधिक रहा है. अब स्थितिया तेजी से बदल रही हैं. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से ज्यादा दूर नहीं है. मैंने देश की जनता से वादा किया है, मेरे तीसरे टर्म में भारत तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनेगा.