Israel Iran Tension: इजरायल इस समय कई देशों से एक साथ लड़ रहा है. हमास के नए मुखिया का इजरायल ने खात्मा कर दिया. वहीं, लेबनान में इजरायल लगातार हमले कर रहा है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों का नाश कर दिया है. वहीं, माना जा रहा है कि इजरायल कभी भी ईरान को अपने निशाने पर ले सकता है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति की एक टिप्पणी ने सभी को हैरान कर के रख दिया है.
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि इजरायल के पास ईरान के साथ इस तरह से निपटने का अवसर है कि संभावित रूप से कुछ समय के लिए मध्य पूर्व में उनका संघर्ष समाप्त हो जाएगा.
बाइडेन का क्या है इशारा
बता दें कि अपनी बर्लिन यात्रा को समाप्त करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की समझ है कि इज़रायल ईरान के मिसाइल हमलों के खिलाफ कैसे और कब जवाबी कार्रवाई करने जा रहा है. हालांकि, जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.
इसी महीने की पहली तारीख को ईरान ने तेल अवीव पर 180 मिसाइलों से एक साथ हमला कर दिया था. ईरान द्वारा किए गए इस हमले का जवाब देने के लिए ईजरायल योजना बना रहा है. इस कारण इस क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि मेरे विचार में एक अवसर है और मेरे सहकर्मी इस बात से सहमत हैं कि हम संभवतः इज़रायल और ईरान के साथ इस तरह से निपट सकते हैं कि संघर्ष कुछ समय के लिए समाप्त हो जाए. इससे संघर्ष समाप्त हो जाता है, दूसरे शब्दों में, यह आगे और पीछे बंद हो जाता है.
लेबनान में युद्ध विराम पर काम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका मानना है कि लेबनान में युद्धविराम की दिशा में काम करने की संभावना है, लेकिन गाजा में ऐसे प्रयास कठिन होंगे. उन्होंने कहा कि गाजा और लेबनान में इजरायल से लड़ाई जारी रखने के लिए उसके दुश्मनों हमास और हिजबुल्लाह की प्रतिज्ञा ने शुक्रवार को उन उम्मीदों को धराशायी कर दिया कि फिलिस्तीनी उग्रवादी नेता याह्या सिनवार की मौत से मध्य पूर्व में एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध का अंत हो सकता है.