Who is Bangladeshi actor Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेहर पर ‘राज्य के खिलाफ साजिश रचने’ यानी देशद्रोह के आरोप लगे हैं. एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के कुछ घंटे पहले ही उनके घर को जला दिया गया था. मेहर और उनके परिवार का संबंध अवामी लीग से है.
देशद्रोह की साजिश में शामिल होने के आरोप
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने बताया, “मेहर अफरोज शाओन को गुरुवार रात धानमंडी से हिरासत में लिया गया था. उनपर देशद्रोह की साजिश में शामिल होने के आरोप लगे हैं. उनको आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”
कौन हैं अभिनेत्री मेहर अफरोज
बता दें कि अभिनेत्री मेहर जमालपुर जिला के अवामी लीग के पूर्व सलाहकार परिषद सदस्य मोहम्मद अली और 1996 में अवामी लीग की सांसद ताहुरा अली की बेटी हैं. उन्होंने राइटर-डायरेक्टर हुमायूं अहमद से शादी की है. मेहर बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री के साथ-साथ डांसर, सिंगर और फिल्म डायरेक्टर भी हैं. आज से 37 साल पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. मेहर ने कई टीवी ड्रामे और फिल्मों में काम किया है. बता दें कि मेहर की गिरफ्तारी से कुछ देर पहले जमालपुर में उनके परिवार पर हमला हुआ और उनके घर को भी जला दिया गया था.
क्या बनी गिरफ्तारी की वजह
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार आई. उसी वक्त से यूनुस के विरोधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. मेहर फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहर पर देशद्रोह का आरोप इसलिए लगा है क्योंकि वो मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं.