Sri Lanka President Election: श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को शानदार जीत मिली है. अब वह देश के नए राष्ट्रपति होंगे. श्रीलंका में यह पहला मौका है जब कोई मार्क्सवादी नेता राष्ट्रपति बनेगा. 56 साल के दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (SJB) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है. श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से दुनिया हैरान है.
राष्ट्रपति चुनाव के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर श्रीलंका किस ओर जाएगा. इस समय चीन के कारण ही श्रीलंका आर्थिक संकट के जाल में फंसा था. वहीं, सवाल यह भी है कि क्या श्रीलंका चीन के चंगुल से निकल पाएगा या नहीं. या फिर वह अपने सबसे मजबूत दोस्त भारत की मदद लेता रहेगा और खुद को मजबूत करेगा. इन सभी सवालों का जवाब तो भविष्य में मिलेगा. हालांकि, कुछ हद तक श्रीलंका का रूख किधर होगा इसको लेकर नए राष्ट्रपति ने जवाब दे दिया है.
बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके की जीत के बाद पीएम मोदी ने उनको बधाई दी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वह भारत-श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई. भारत की पड़ोस प्रथम नीति और विजन सागर में श्रीलंका का विशेष स्थान है. मैं अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
जानिए दिसानायके ने क्या दिया जवाब
पीएम मोदी के बधाई संदेश का जवाब श्रीलंका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति ने दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,”प्रधानमंत्री मोदी, आपके दयालु शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता को साझा करता हूं. हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं.”