Quad Summit 2024: आज 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘क्वाड शिखर सम्मेलन’ में शामिल होने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. 21 से 23 सितंबर तक पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका कर रहा है. हालांकि, इस बार भारत में क्वाड समिट होना था, लेकिन ऐन मौके पर इसकी जिम्मेदारी अमेरिका को सौंप दी गई. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर भारत इस साल इसकी मेजबानी क्यों नहीं कर रहा.
भारत में होना था क्वाड समिट
दरअसल, इस साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला था, लेकिन बाद में अमेरिका को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई. नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में ईस्ट एशिया और ओशिनिया ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जब हमने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को विस्तारपूर्वक समझने का प्रयास किया, तो हमें लगा कि इस साल अमेरिका इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में अपनी सहमति व्यक्त की थी. इसके बाद अमेरिका का चयन कार्यक्रम की मेजबानी के लिए किया गया.
अगले साल भारत करेगा मेजबानी
बाइडन सरकार ने भी इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि अगले साल क्वाड सम्मेलन भारत में होगा, इस साल अमेरिका में हो रहा है. हालांकि, यह कार्यक्रम में भारत में ही होना था, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसे देखते हुए हमें पूरी योजना बदलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, अगले साल 2025 में क्वाड सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा. 2025 में होने वाले शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत अपने वडोदरा शहर में आयोजित करेगा.
जानिए पीएम मोदी के तीन दिवसीय यात्रा का शेड्यूल
पीएम मोदी ‘क्वाड शिखर सम्मेलन’ में शामिल होने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 21 सितंबर यानी आज पीएम मोदी डेलवेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन करने वाले हैं. वहीं, 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे.