Trending News: ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में, लोग समय से तैयार तो जो जाते हैं, लेकिन ट्रैफिक के चलते वो हमेशा लेट पहुंचते हैं. अक्सर सबके साथ ऐसा होता है कि जब भी कहीं जाने की जल्दी होती है, उस दिन पूरे रास्ते घंटों लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रह जाते हैं. इसलिए अब लोग मेट्रो से सफर करना ज्यादा बेहतर समझते हैं. ऐसा ही अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक महिला ने ट्रैफिक से बचने के लिए कैब की जगह हेलीकॉप्टर लेकर ऑफिस पहुंच गई. यहां जानिए पूरी खबर.
हेलीकॉप्टर लेकर ऑफिस पहुंची महिला
दरअसल, न्यूयॉर्क शहर में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला खुशी सूरी को किसी काम से बाहर जाना था. खुशी ने जब कैब बुक किया तो, उसके लिए 130 डॉलर (लगभग 11, 000 रुपये) किराये डिमांड की गई और समय 1 घंटे बताया गया. इसके बाद खुशी ने एक अनूठा तरीका अपनाया. उन्होंने अपनी कैब राइड कैंसिल कर दी और BLADE साइट पर हेलीकॉप्टर का किराया देखा.
30 डॉलर ज्यादा था हेलीकॉप्टर का किराया
दरअसल, ब्लेड एक प्राइवेट साइट है, जिसपर हेलीकॉप्टर से कैब तक की सुविधा अमेरिका में उपलब्ध होती है. खुशी ने ब्लेड पर हेलीकॉप्टर का किराया देखा, तो वो कैब से केवल 30 डॉलर ज्यादा था. यानी (13, 765 रुपये) और समय भी केवल 5 मिनट दिखा रहा था. जिसके बाद खुशी ने हेलीकॉप्टर से सफर करने का फैसला तय किया. वहीं, खुशी ने अपने इस इंटरेस्टिंग एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
60 min uber or 5 min helicopter ride – literally a $30 difference @flybladenow pic.twitter.com/wOZyOjjR9w
— khushi (@khushkhushkhush) June 16, 2024
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
खुशी ने एक स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 60 मिनट की उबर राइड या 5 मिनट की हेलीकॉप्टर राइट. सचमुच सिर्फ 30 रुपये का अंतर @flybladenow. वहीं, अब खुशी के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 160 डॉलर काफी ज्यादा महंगा है, इंडिया में यह कई लोगों की सैलरी है. दूसरे ने लिखा, 13 हजार तो दीदी केवल राइड के दे रही है, तो कमाती कितना होगी.