World News: मिस्र दुनियाभर में अपने प्राचीन इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां खुदाई के दौरान आए दिन पुरानी सभ्यताओं के सबूत मिलते रहते है. इसी प्रकार मिस्र के डेमिएटा में चल रही खुदाई के बीच सोने की कलाकृतियों, सिक्कों और मिट्टी के बर्तनों का भंडार मिला है. साथ ही 60 से अधिक कब्र मिली हैं, जो करीब 2500 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जा रही है. कई कब्रों में ताबीज भी मिले, जिसे लेकर मान्यता थी कि यह मृतकों का रक्षा के लिए थी.
मिल सकती है ये जानकारियां
मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय के मुताबिक जहां यह खुदाई चल रही है (डेमिएटा) यह शहर किसी समय में व्यापार का केंद्र हुआ करता था. ऐसे में पुरातत्व विभाग का कहना है कि इस खुदाई से उस समय के डेमिएटा और मिस्र के 26वें राजवंश परिवार के बारे में और जानकारी मिल सकती है.
काफी महत्वपूर्ण था ये कब्रिस्तान
पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, यह कब्रिस्तान 26वें राजवंश के शासन के दौरान काफी महत्वपूर्ण था. वहीं, रोमन और बीजान्टिन के युग में भी इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने बताया कि खुदाई में एक पुरातत्वविदों ने एक बड़े मकबरे का भी पता लगाया है, जिसमें उस समय समाज में अच्छी स्थिति वाले लोगों का दफनाया गया था.
कई साल से चल रहा खुदाई का काम
मंत्रालय ने बताया कि शवों को सोने की पन्नी की आकृतियों के साथ दफनाया गया था, जो धार्मिक प्रतीकों और प्राचीन मिस्र की मूर्तियों को दर्शाती थीं. सोने की पन्नी मिस्र की धार्मिक मूर्तियों के महत्व को दर्शाती हैं. मिस्र में कब्रिस्तान की खोज के लिए खुदाई का मिशन कई सालों से चल रहा है.
इसे भी पढें:-BIMSTEC Summit: भारत में होगा पहला BIMSTEC शिखर सम्मेलन, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना मकसद