PM मोदी के जीत पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने दी बधाई

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World News: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को लोक सभा चुनाव में हुए उनकी जीत पर बधाई दी. सऊदी अरब से आया सद्भावना का यह संकेत दोनों देशों के बीच साझा आपसी सम्मान और सहयोग को उजागर करता है.

 सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम चुनावों में उनकी राजनीतिक पार्टी की जीत पर बधाई दी.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने भी दी बधाई

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री सीनेटर पेनी वोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान जयशंकर ने सीनेटर पेनी वोंग के साथ सार्थक बातचीत के लिए आभार व्यक्त किया. उन्‍होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता की स्थायी ताकत में अपने विश्वास पर जोर दिया और इसकी निरंतर समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

विदेश मंत्री ने किया पोस्‍ट

भारतीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि ‘आज पेनी वोंग से बात करके अच्छा लगा. उन्‍होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामना दी, जिसकी मैं सराहना करता हूं. विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया दोस्ती समृद्ध होती रहेगी.’

इसे भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ चीन कर रहा AI का इस्तेमाल, क्या है ड्रैगन का प्ला‍न? माइक्रोसॉफ्ट ने भी दी थी चेतावनी

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This