World Press Photo of 2025: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फोटो जर्नलिज़्म अवॉर्ड वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2025 का सम्मान इस बार एक फिलिस्तीनी बच्चे की तस्वीर को दिया गया है, जो गाजा युद्ध की त्रासदी को संवेदनशीलता के साथ दिखाती है. ये तस्वीर एक 9 साल के फिलिस्तीनी बच्चे महमूद अजजूर की है, जिसने इजरायली हमले में अपने दोनों हाथ गंवा दिए.
फोटो जर्नलिस्ट समर से खींची तस्वीर
इस तस्वीर को गाजा की रहने वाली फोटो जर्नलिस्ट समर अबू अलऊफ ने खींचा है, जो इन दिनों कतर के दोहा शहर में रह रही हैं. समर अबू अलऊफ ने ये तस्वीर जून 2024 में ली थी, जब वो खुद और महमूद, दोनों दोहा के एक ही अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रह रहे थे. महमूद को वहां इलाज के लिए परिवार वाले लेकर आए थे. आइए जानते हैं फोटो ऑफ द ईयर वाले बच्चे महमूद और फोटोग्राफर समर की कहानी
तस्वीर जो बनी वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर
तस्वीर में महमूद अजजूर कैमरे की ओर शांत निगाहों से देख रहा है उसके दोनों हाथ कंधों के ठीक नीचे से नहीं हैं. यह तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए ली गई थी और मार्च 2024 में गाजा सिटी में हुए हमले के बाद की है. ये केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि एक चीख है जो उन हजारों बच्चों की कहानी बयां करती है जो इस जंग में सबकुछ खो बैठे हैं.
कौन है समर अबू अलऊफ़?
समर अबू अलऊफ एक सेल्फ-टॉट फोटो जर्नलिस्ट हैं, यानी उन्होंने फोटोग्राफी की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली. साल 2010 से अब तक वो गाजा की हर बड़ी खबर को कवर करती रही हैं. चाहे वो संघर्ष की कहानी हो, या आम लोगों की जिंदगी की. साल 2021 में इजरायल-गजा जंग के दौरान उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए काम करना शुरू किया. तब से लेकर आज तक वो जंग के बीच से दुनिया को वो तस्वीरें भेजती रही हैं.
समर पहले भी जीत चुकी हैं अवॉर्ड
साल 2023 में समर ने पोल्क अवॉर्ड जीता था, जिसमें उनकी एक फोटोंकाफी चर्चित रही. उस तस्वीर में कुछ बच्चे स्कूल में सिर उठाकर आसमान की ओर देख रहे थे. ऊपर से बम गिरने की आवाज़ें आ रही थीं. साल 2024 में उन्हें Anja Niedringhaus Courage in Photojournalism Award मिला, जिसमें उन्होंने जंग में महिलाओं और बच्चों की हालत को 12 फोटोज़ की सीरीज़ में दिखाया.
2019 में उन्होंने Middle East Eye के लिए भी काम किया, जहां उन्होंने ना सिर्फ बच्चों की मौतें, बल्कि ग़ाज़ा की सामाजिक-आर्थिक परेशानियों को भी दस्तावेज किया. महमूद की तस्वीर के जरिए समर ने न सिर्फ एक अवॉर्ड जीता है, बल्कि पूरी दुनिया को जंग के दर्द की तस्वीर भी दिखा दी है.
ये भी पढ़ें :- PM Modi Elon Musk: पीएम मोदी ने की एलन मस्क से फोन पर बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा