बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ने की तैयारी में सऊदी अरब, 50 अरब डॉलर में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World’s Largest Building: सऊदी अरब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है. दरअसल इस वक्‍त करीब 50 अरब डॉलर की लागत से सऊदी अरबिया पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड एक मेगा टावर बनाने की योजना बना रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इमारत होगी. इस प्रोजेक्ट से सऊदी अरब की वास्तुकला और विकास की दिशा को एक नई ऊंचाई मिलेगी.

सऊदी अरब में बनाया जा रहा य‍ह मेगा टॉवर 2 किलोमीटर ऊंचा होगा. प्रोजेक्ट के डेवलपर्स मुकाब को बेहतर बनाने के लिए इसमें AI तकनीक का भी उपयोग करने पर विचार कर रहे है.साथ ही इसमें लास वेगास स्फीयर के समान इमारत के बाहरी हिस्से के चारों ओर बड़ी स्क्रीन शामिल होंगी.

तेल पर कम होगी राज्‍य की निर्भरता

बता दें कि मुकाब का डिजाइन और विशेषताएं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ‘सऊदी विजन 2030’ का अहम हिस्सा हैं. जिसका उद्देश्य नॉन-ऑयल जीडीपी को $51 बिलियन तक बढ़ाकर और 3.34 लाख नौकरियों का सृजन करके तेल पर राज्य की निर्भरता को कम करना है. कहा जा रहा है कि इसके वास्तुकला की प्रेरणा सऊदी अरब की पारंपरिक और प्राकृतिक विरासत से ली गई है. वहीं, इसके बाहरी हिस्‍से का क्यूब आकार नजदी वास्तुकला शैली पर बनाया गया है. जिसकी विशेषता मिट्टी-ईंट की संरचनाएं और ज्यामितीय खिड़की के डिजाइन हैं.

इमारत के अंदर होंगी ये सुविधाएं

वहीं, सऊदी अधिकारियों की तरफ से जारी एक वीडियो शहर के दृश्य का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करता है, जहां इस टॉवर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इसके अंदर करीब 1.04 लाख से ज्यादा आवासीय इकाइयां, 9,000 होटल के कमरे, हाई-एंड रिटेल आउटलेट, ऑफिस स्पेस के साथ-साथ, खेल-कूद एक्टिविटी की सुविधाओं के लिए क्षेत्र शामिल करने की योजना है.

इसे भी पढें:-गो बैक टू इंडियां…लंदन में दिवाली कार्यक्रम की घोषणा होते ही भारतीयों पर लगी नस्लवादी टिप्पणियों की झड़ि‍या

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This