X Monetization: सोशल मीडिया अफवाहों को फैलाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है. यहां आएं दिन कोई न कोई न कोई फेक न्यूज वायरल होती रहती है. ऐसे अफवाहों को रोकने के लिए एलन मस्क ने एक्स के क्रिएटर मोनेटाइजेशन में एक नया बदलाव किया है. दरअसल, एलन मस्क ने ऐलान किया है कि X पर जिस पोस्ट के फैक्टर को कम्युनिटी नोट्स के माध्यम से सही किया जाएंगे, वे एड रेवेन्यू (ad revenue) हिस्सेदारी के लिए अयोग्य हो जाएंगे यानी उन्हें उस पोस्ट के लिए पैसा नहीं मिलेगा.
राजस्व हिस्सेदारी के अयोग्य
क्रिएटर मोनेटाइजेशन में बदलाव करते हुए एलन मस्क ने कहा कि कोई भी पोस्ट जो कम्युनिटी नोट्स की ओर से सही की जाती है, जो X पर लोगों को उन पोस्टों में नोट्स जोड़ने का अधिकार देती है, वो राजस्व हिस्सेदारी के लिए अयोग्य हो जाते हैं. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि विचार सनसनीखेज पर सटीकता के लिए प्रोत्साहन को उच्चतम करना है. मस्क ने यह ऐलान तक किया जब स्वतंत्र शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर 2022 में मस्क के मंच संभालने के बाद से X गलत सूचना और अतिवाद का केंद्रीय केंद्र बन गया है.
ये भी पढ़े:-6G Sensor Technology: मोबाइल नेटवर्क करेगा सेंसर का काम, खतरे से पहले बजेगी घंटी
X सुधारों की सूची
आपको बता दें कि इस महीने के शुरुआत में X ने सुधारों की एक सीरीज की घोषणा की है, जो गति में तेजी लाने के साथ ही यूजर्स को अर्लट करने के लिए बनाए किए गए अन्य बदलाओं पर केंद्रित है. साथ ही इमेज और वीडियो पर लिखे गए कैप्शन भी अब ज्यादा पोस्ट पर दिखाई देते हैं जिनमें मैचिंग मीडिया होता है.
तेजी से फैलते हैं नोट
एलन मस्क ने कहा कि कई मामलों में, हम उन लोगों को सूचनाएं भेजते हैं जिन्होंने किसी पोस्ट को लाइक या रीपोस्ट या फिर रिप्लाई किया था जिसे बाद में एक नोट प्राप्त हुआ. इसे हमने काफी हद तक बढ़ा दिया है, तथा अधिक नोट्स के लिए सूचनाएं भेजी जा रही हैं. वहीं, प्रीव्यूज अब एंड्रॉइड और वेब दोनों पर लाइव हैं, और जल्द ही आईओएस पर भी आ रहे हैं. एक्स कंपनी के मुताबिक, नोट प्रीव्यूज तेजी से रेटिंग इकट्ठा करने में काफी मददगार होते है.