चीन में ‘यागी तूफान’ का कहर, 2 लोगों की मौत, 4 लाख से अधिक विस्थापित, अलर्ट जारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yagi Storm in China: चीन में यागी तूफान ने कहर बरपाया है. बताया गया कि यागी तूफान दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांप हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराया. इस तूफानस से दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब सौ लोग घायल हो गए. चीन के प्राधिकरण ने यागी तूफान के चलते 4 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर विस्थापित कराया है चीन ने दक्षिण क्षेत्र में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी  

बता दें कि यागी तूफान, इस साल का 11वां तूफान (टाइफून) है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया. यह सबसे पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत की ओर मुड़ गया. शुक्रवार को चीन ने रेड अलर्ट जारी किया. दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी है, क्योंकि यागी सबसे पहले हैनान में पहुंचा, उसके बाद दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा. इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की संभावना है.

10 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है. शिक्षण संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं तथा शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं.

चीनी राष्ट्रपति का आदेश 

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में तूफान आने के बाद आपदा राहत प्रयासों को बढ़ाने का आदेश दिया है. हैनान मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक, यागी, जिसके केंद्र बिंदु के पास करीब 245 किमी प्रति घंटा (152 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास वेनचांग में पहुंचा था. साल 1949 से 2023 तक, 106 ‘टाइफून’ हैनान में आए, लेकिन केवल नौ को ही ‘सुपर टाइफून’ के तौर पर लिस्‍टेड किया गया. गुआंगडोंग के प्रांतीय गवर्नर वांग वेइजहोंग ने स्थानीय अधिकारियों से यागी के खिलाफ कोई कसर न छोड़ने और मुश्किल लड़ाई जीतने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें :-  छोटी सी अनदेखी के कारण गई थी 62 लोगों की जान, ब्राजील विमान दुर्घटना में सामने आई जांच रिपोर्ट

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This