Yahya Sinwar Eliminated: एक साल से अधिक समय से जारी इजरायल और हमास के बीच जंग ने एक नया मोड़ लिया है. इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद अब हमास नेता याह्या सिनवार का खात्मा कर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की आधिकारी पुष्टि की है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने “याह्या सिनवार” का खात्म कर दिया गया है .
मजबूत होगी प्रतिरोध की भावना
वहीं, हसन नसरल्लाह के बाद अब याह्या सिनवार की मौत के बाद आतंकी समूह हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है. इसी बीच हिजबुल्लाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है. वहीं, ईरान ने भी कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद ‘प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी.
Yahya Sinwar, a Hamas leader who masterminded the Oct. 7, 2023, attack on Israel, has been killed by Israeli forces in southern Gaza, Israel said https://t.co/4Wk7plnXNe pic.twitter.com/fVoMEn3bT6
— Reuters (@Reuters) October 18, 2024
इजरायल ने किया हिसाब बराबर
हालांकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी यह कहा है कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए ‘युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण’ है.
नेतन्याहू ने आगे ये भी कहा कि हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन जो कोई हथियार सौंप देगा और उनके बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा.
वांटेड सूची में सबसे ऊपर सिनवार का नाम
दरअसल, याह्या सिनवार बीते साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. जिसका नाम इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही वांटेड सूची में सबसे ऊपर था. ऐसे में उसकी मौत से आतंकवादी समूह हमास को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था.
इसे भी पढें:-हमास चीफ सिनवार की मौत से अमेरिका खुश, जानिए क्या बोले जो बाइडेन?