युद्ध के लिए तैयार… हमास समर्थक हूती विद्रोहियों ने इजरायल को दी चेतावनी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yemen Houthi: इजरायल-हमास में गाजा सीजफायर समझौते के बाद फिर से जंग शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने मंगलवार केा हमास को धमकी दी कि अगर वह शनिवार को उसके तीन बंधकों को नहीं छोड़ता है, तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में फिर से जंग शुरू कर देगी. कुछ ऐसी ही चेतावनी अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी दी है. वहीं अब यमन के हू‍ती विद्रोहियों ने धमकी दी है.

जंग के लिए तैयार यमन के हू‍ती विद्राही

एक ओर जहां अरब के सारे देश नेतन्‍याहू और ट्रंप के बयानों पर खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हूती के नेता सैयद अब्दुल मलिक अल-हूती ने सख्त चेतावनी दी है. यमन के हूती संगठन के नेता अब्दुल मलिक ने कहा है कि हम गाजा में इजरायली हमले का मुकाबला करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप के लिए तैयार हैं. अब्दुल मलिक की धमकी से स्‍पष्‍ट हो गया है कि इजरायल ने अगर युद्धविराम समझौता तोड़ा तो हूती विद्रोही फिर से अपने हमले शुरू कर देंगे. हूतियों ने फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए सैन्य, मीडिया और राजनीतिक समर्थन के सिद्धांत पर जोर दिया है.

यमन को नष्‍ट करना चाहता है अमेरिका

अब्दुल मलिक ने यमन को लेकर कहा कि अमेरिकी यमन को नष्ट करना चाहते हैं. वह अपने हितों को पूरा करने के लिए इस पर नियंत्रण चाहते हैं. अब्‍दुल मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अमेरिकी एजेंडा विनाशकारी और विनाशकारी है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अरब और इस्लामी दुनिया को लालच और आक्रोश के साथ नियंत्रित करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राजधानी सना से अमेरिकी मरीन का भागना देश को कंट्रोल करने में अमेरिका की विफलता के बराबर है, उन्होंने ये भी कहा कि सऊदी के मक्का और मदीना पर हावी होना ज़ायोनी परियोजना का हिस्सा है, जिसे चरणों में पूरा किया जा रहा है.

गाजा कंट्रोल प्लान डोनाल्‍ड ट्रंप के बेवकूफी… हूती

हूती नेता अब्‍दुल ने गाजा पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के प्लान और गाजावासियों को दूसरी जगह बसाने की मंशा पर कहा कि ये ट्रंप का एक बेवकूफी भरा सपना हैं. 15 साल के हमलों को झेलने के बाद भी गाजावासी वहां मौजूद हैं, ऐसे में डोनाल्‍ड ट्रंप का ये सोचना कि वह अपनी जगह छोड़ देंगे, एक बेवकूफी है.

ये भी पढ़ें :- Anil Kumble: पत्नी संग अनिल कुंबले ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

Latest News

UP: सीएम योगी से मिले मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान

UP: बुधवार को अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से...

More Articles Like This