हूतियों ने मार गिराया अमेरिका का MQ9 रीपर ड्रोन, सामने आई तस्वीर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yemen: यमन में हूती विद्राहियों के ठिकानों पर अमेरिका लगातार बमबारी कर रहा है. इसी बीच हूतियों ने अमेरिका को बड़ा झटका दिया है. हूती विद्रोहियों ने अमेरिका का एक और ‘एमक्यू-9 रीपर ड्रोन’ मार गिराने का दावा किया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हूतियों और उसके संरक्षक ईरान को चेतावनी जारी की  है. इस चेतावनी के बीच ही हूती विद्रोहियों ने ये एमक्‍यू-9 रीपर ड्रोन को मार‍ गिराने का दावा किया है.

मिसाइल से ड्रोन गिराने का दावा

ड्रोन की तस्‍वीरे सोशल मीडिया पर जारी की गई है. तस्‍वीर में आग की लपटें भी निकलती नजर आ रही हैं. हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने अलग से एक पूर्व-रिकॉर्ड वीडियो संदेश में ‘एमक्यू-9 ड्रोन’ को गिराने का दावा किया. याह्या सारी ने बताया कि विद्रोहियों ने ड्रोन को स्थानीय रूप से निर्मित मिसाइल से निशाना बनाया. वहीं अमेरिकी सेना ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उसे रीपर ड्रोन के गिराने की खबरों के बारे में जानकारी है, हालांकि उसने इस पर और कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.

जारी रहेंगे हूतियों पर हमले

हूती विद्रोहियों ने बताया कि मारिब प्रांत में इस ड्रोन गिराया गया है. मारिब प्रांत यमन का एक महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि यहां तेल और गैस के बड़े अड्डे हैं जो अब भी यमन की निर्वासित केंद्रीय सरकार के सहयोगियों के कब्‍जे में है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर हूतियों और उनके मुख्य संरक्षक ईरान पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘‘हूतियों के कई लड़ाके और नेता मारे जा चुके हैं. हम दिन-रात हूतियों पर हमले कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहे और समुद्री मार्गों को खतरा ना हो.” राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हूतियों के आतंक का समुद्री मार्गों की स्वतंत्रता के लिए खतरा बने रहने तक अमेरिका पर हमला जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें :- चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version