BIMSTEC summit: थाईलैड की राजधानी बैंकॉक में BIMSTEC समिट हो रहा है, जिसमें भारत समेत 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. वैसे तो BIMSTEC की स्थापना 1997 में हुई लेंकिन 2016 के बाद इसे असली गति मिली. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने इसे क्षेत्रीय सहयोग का एक मजबूत मंच बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए है. बैंकॉक में हो रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने 21 प्वाइंट्स के एक्शन प्लान का जिक्र किया है. आइए जानते हैं.
युवा करेंगे नेतृत्व
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सामूहिक रूप से बिम्सटेक को सक्रिय करेंगे और हमारे युवा ही इसका नेतृत्व करेंगे.
BIMSTEC has the potential to be a shining example of capacity building frameworks. We will all learn from each other and grow! pic.twitter.com/mkD17nltHf
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
BIMSTEC को करीब लाएंगे सांस्कृतिक संबंध
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि संस्कृति जैसी कुछ चीजें आपस में जोड़ती हैं. आशा है कि सांस्कृतिक संबंध बिम्सटेक को और भी करीब लाएंगे.
We will collectively energise BIMSTEC and it’s our youth who will take the lead. pic.twitter.com/ndUdWDXOjc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
सीखेंगे और बढ़ेंगें आगे
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बिम्सटेक में क्षमता निर्माण ढांचे का एक शानदार उदाहरण बनने की क्षमता है. हम सभी एक दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे.
Let’s take our cooperation to the world of space. Let’s also make our security apparatus stronger. pic.twitter.com/exQM3tZMNa
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
PM मोदी ने रखा बड़ा प्रस्ताव
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बिम्सटेक समिट में कहा कि क्षेत्रीय समूह की भुगतान प्रणालियों के साथ UPI को जोड़ने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की स्थापना करने और हर साल ‘बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन’ आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा.
‘बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया
BIMSTEC एक क्षेत्रीय पहल है जिसमें भारत के पड़ोसी देश थाईलैंड, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. थाईलैंड की ओर से आयोजित बिम्सटेक समिट में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता शामिल हो रहे हैं. छठें BIMSTEC समिट में ‘बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया है.
ये भी पढ़ें :- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल ट्रेड पर पड़ेगा गंभीर असर: WTO