तालिबान प्रशासन का बड़ा दावा, काबुल में फिर से खुल सकता है अमेरिकी दूतावास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zabihullah Mujahid: अमेरिका और तालिबान के बीच लंबे समय तक सैन्य संघर्ष चला, लेकिन अब लग रहा है कि दोनों देश पुरानी बातों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की योजना बना रहे है. दरअसल, हाल ही में एक अमेरिकी प्रतिनीधिमंडल ने अफगानिस्‍तान का दौरा किया था और अब काबुल में यूएस की दूतावास के फिर से खुलने की बात कही जा रही है, जो यह संकेत देते है काबुल और वाशिंगटन के रिश्ते नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं.

दरअसल, इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के मुताबिक, वाशिंगटन में अफगान दूतावास को कार्यवाहक सरकार को सौंपने और काबुल में अमेरिकी एंबेसी को फिर से खोलने के लिए बातचीत चल रही है. इन दोनों मुद्दों को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ साझा किया गया है और अब कार्यवाहक सरकार वाशिंगटन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही है.

क्‍या होगा अमेरिका का अगला कदम

मुजाहिद ने कहा कि “अमेरिका में अफगान दूतावास को सौंपने के लिए बातचीत जारी है. यह बातचीत और समझ की शुरुआत है. उन्‍होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, काबुल आया प्रतिनिधिमंडल कुछ मुद्दों के साथ अमेरिका लौट गया. अब देखना ये होगा कि अमेरिका का अगला कदम क्या होगा.”

अमेरिका के साथ युद्ध का अध्‍याय बंद

मुजाहिद ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि कार्यवाहक सरकार ने अमेरिका के साथ युद्ध का अध्याय बंद कर दिया है और वह अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों के पक्ष में है. उन्होंने अमेरिका से काबुल में अपना दूतावास फिर से खोलने की अपील की, जिससे काबुल और वाशिंगटन के बीच विश्वास का निर्माण हो और संबंधों को बढ़ावा मिले.

दोनों देशों के बीच के संबंध

उन्‍होंने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि काबुल में अमेरिकी दूतावास अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करे, जिससे अमेरिका और अफगानिस्‍तान के बीच संबंध और समझ स्थापित हो सके, और वे कूटनीति के जरिए सहयोग के एक भरोसेमंद स्तर तक पहुंच सकें, जो दोनों देशों के हितों को सुनिश्चित करता है.”

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने किया काबुल का दौरा

बता दें कि अगस्त 2021 में कार्यवाहक सरकार के सत्ता में आने के बाद से, बीते सप्ताह पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने काबुल का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा की थी.

इसे भी पढें:-समुद्र से तबाही मचाने के लिए तैयार रूस, पुतिन ने लॉन्च की आवाज से भी कई गुना तेज गति वाली पनडुब्बी

More Articles Like This

Exit mobile version