“जल्द ही मर जाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन…” पेरिस में जेलेंस्की का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने व्‍लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा बयान दिया है. राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मर जाएंगे. इससे दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध का अंत हो जाएगा. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस में एक इंटरव्यू में यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने यह बयान दिया है. जेलेंस्की ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

जेलेंस्की ने कहा…

यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने बुधवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक की. इसके बाद जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वो (पुतिन) जल्द ही मर जाएंगे, और यह एक तथ्य है फिर इस युद्ध का भी अंत हो जाएगा.’ जेलेंस्की ने पुतिन की सेहत को लेकर टिप्पणी ऐसे समय में की है जब दोनों देशों ने ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों के लिए हमले रोकने पर सहमति जताई है.

रूस पर जेलेंस्की ने लगाया आरोप

पेरिस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि शांति के प्रयासों के बावजूद रूस ने संघर्ष को लंबा खींचा. उन्होंने कहा, ‘रूस चाहता है कि यह युद्ध जारी रहे, वो इसे खींच रहा है. हमें रूस पर दबाव बनाने की आवश्‍यकता है ताकि वास्‍त‍व में युद्ध समाप्त हो जाए.’

राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाह

जानकारी दें कि बीते कई महीनों से रूसी राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. पुतिन के लगातार खांसने और उनके हाथ-पैरों में झटके के वीडियो वायरल होने के बाद इन अफवाहों को और हवा मिली है. साल 2022 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुतिन अपने पूर्व रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बैठक कर रहे थे.

इस दौरान वो सामने की टेबल को पकड़े हुए थे और अपनी कुर्सी पर झुककर बैठे थे. कई रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि पुतिन पार्किंसन रोग और कैंसर से ग्रसित हैं. हालांकि, इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की जा सकी है और क्रेमलिन ने भी इन दावों का गलत करार दिया है.

ये भी पढ़ें :- मेडिकल साइंस में चीन की बड़ी उपलब्धि, इंसान के शरीर में सुअर का लिवर किया ट्रांसप्लांट

 

Latest News

जेल में साहिल-मुस्कान से मिले सांसद अरुण गोविल, ‘श्रीराम’ ने भेंट की रामायण, कहा…

मेरठ: पर्दे के श्रीराम और मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने जेल में हत्यारोपी साहिल और मुस्कान से मुलाकात...

More Articles Like This