जेलेंस्की से लेकर ओबामा तक, सभी ने की बाइडेन के फैसले की तारीफ, जानिए किसने क्या कहा?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को प्रेसिडेंट इलेक्शन से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कहा कि वह 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे. इसी के साथ उन्होंने अमेरिका के लोगों के लिए लेख लिखा. इस लेख में उन्होंने अपनी जगह कमला हैरिस का समर्थन कर दिया है. बाइडेन के इस फैसले पर डेमोक्रेट नेताओं के अलावा यूक्रेन और कनाडा से भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की बाइडेन की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए जो बाइडेन को धन्यवाद दिया और राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के उनके कठिन लेकिन मजबूत निर्णय की प्रशंसा की.

आगे जेलेंस्की ने लिखा कि यूक्रेन और पूरे यूरोप की मौजूदा स्थिति चुनौतीपूर्ण है, और हमें पूरी उम्मीद है कि अमेरिका का निरंतर मजबूत नेतृत्व रूस की बुराई को सफल होने या उसकी आक्रामकता को रोकेगा.

जस्टिन ट्रूडो ने भी दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”मैं राष्ट्रपति बाइडेन को वर्षों से जानता हूं. वह एक महान व्यक्ति हैं, और वह जो कुछ भी करते हैं उसमें अपने देश के प्रति उनका प्यार होता है. राष्ट्रपति के रूप में, वह कनाडाई लोगों के सच्चे भागीदार हैं.”

ओबामा ने की बाइडेन की तारीफ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन अमेरिका के सबसे परिणामी राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं. साथ ही मेरे लिए एक प्रिय मित्र और भागीदार भी रहे हैं. आज, हमें यह भी याद दिलाया गया है कि वह देशभक्त हैं.

यह भी पढ़ें: जर्मनी में पाक के दूतावास पर हुआ हमला तो भड़की शरीफ सरकार, कर दी ये मांग

More Articles Like This

Exit mobile version