Nepal PM India Visit: प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे नेपाल के PM प्रचंड, यूपी के पहले लैंड पोर्ट का करेंगे लोकार्पण

Must Read

Nepal PM India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (प्रचंड) चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. पीएम दहल 31 मई को अपनी बेटी गंगा दहल के साथ भारत पहुंचे थे. प्रधानमंत्री कमल दहल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे. साथ ही पीएम दहल के सम्मान में खास लंच का भी आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है. पीएम पुष्प कमल दहल का ये भारत का चौथा दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम कमल दहल भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले लैंड पोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This