Dhirendra Shashtri on Adipurush: धीरेंद्र शास्त्री ने बिना नाम लिए Adipurush मेकर्स पर किया तंज, कहा- हनुमान जी…

Must Read

Dhirendra Shashtri on Adipurush: इन दिनों एमपी के राजगढ़ के खिलतचीपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीशवर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shashtri) की कथा चल रही है. कथा के दौरान सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने बिना नाम लिए आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) के मेकर्स पर तंज किया. उन्होंने कहा कि आखिर हनुमान जी क्या नहीं हैं. बागेश्वर बाबा ने हनुमान जी को सेवक बताते वाले बयान पर जवाब दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा…

यह भी पढें- Fake Currency: दीदी की पुलिस का RJD नेता पर शिकंजा, क्या जाली नोट बिगाड देंगे चुनावी गणित?

धीरेंद्र शास्त्री ने फिल्म के मेकर्स से पूछा
कथा सुनाने हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स से मंच से ही सवाल भी पूछा. उन्होंने कहा, ‘हनुमान जी को भगवान नहीं सेवक कहने वाले जरा बताएं, भगवान हनुमान क्या-क्या नहीं हैं? हनुमान जी भगवान हैं. वानरों के राजा हैं. हनुमान जी स्वामी हैं. हनुमानजी दास भी हैं. हनुमान जी महाराज हैं. चारों लोक के राजा हैं.’

हनुमान जी इतने कटु भी नहीं
बागेश्वर बाबा ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले ऐसी फिल्म बनाई गई, जिसमें हनुमान जी को अलग दिखाया गया. हनुमान जी ही बचाएं. फिल्म देख कर मुझे ऐसा लगा कि अगर हनुमान जी कहीं होंगे और जिन्होंने फिल्म की स्टोरी लिखी है अगर वह फंस गए, तो जय जय सीताराम. हनुमान जी इतने कटु भी नहीं है, जिस तरह से फिल्म में दर्शाया गया. हनुमान जी ऐसी भाषा का प्रयोग भी नहीं करते थे.

फिल्म के कई संवाद को भी बदला गया
आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ऐसे संवाद लिखा कि देश भर में विरोध होने लगा. डायलॉग्स के लिए मेकर्स को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद मनोज मुंतशिर ने कहा था हनुमान जी भगवान नहीं सेवक थे. इस बात का भी जमकर विरोध हुआ. विरोध के चलते फिल्म के कई संवाद को भी बदला गया.

दरअसल, आदिपुरुष फिल्म के निर्माता ओम राउत हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भगवान राम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है. वहीं, बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने रावण रोल निभाया है.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This