IAS का विदेशी कुत्ता हुआ गायब, ‘इको’ को ढूंढने के लिए सड़कों पर पुलिस के आला अधिकारी, मचा हड़कंप

Must Read

IAS Dog Missing: मेरठ में सीनियर महिला आईएएस सेल्वा कुमारी जे का विदेशी नस्ल का कुत्ता कहीं गायब हो गया इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर सफाई कर्मियों की टीम इंपोर्टेड कुत्ते को ढूंढने में लग गई. पुलिस ने कुत्ते को खोजने के लिए शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों तक को खँगाल लिया. एक सीसीटीवी में कुत्ते के बाहर टहलते हुए तस्वीर नजर आई. इसके बाद क्या था, जांच इंक्वायरी के साथ बड़े पैमाने पर पूछताछ की गई. शाम तक चली पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, हालांकि कुत्ता बाद में घर में ही मिला. जैसे ही इस बात की जानकारी मीडिया में फैली अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: यात्रा में शामिल होने वालों के लिए सरकार ने जारी की एडवाईजरी, दर्शन के लिए जान लें नियम

कैसे गायब हुआ ‘इको’
बता दें, पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नर आवास का है. जनपद की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एनिमल लवर हैं. इतना ही नहीं उनकी बेटी को भी जानवर काफी पसंद हैं. उनके घर पर साइबेरियन हस्की ब्रीड का एक कुत्ता था. जिसका नाम उन्होंने इको रखा था. इस कुत्ते से कमिश्नर की फैमली को काफी लगाव है. अचानक देर शाम कुत्ता खाने के समय नहीं मिला.

कुत्ते की खोज पूरे घर में की गई. जब कुत्ता घर के भीतर नहीं मिला तो पुलिस कर्मियों के साथ साफ सफाई वाले आस पास पड़ोसियों के पास जाकर कुत्ते की तस्वीर दिखा कर उसे ढूंढने लगे. लेकिन कुत्ते की जानकारी नहीं मिली. माना जा रहा है कि कमिश्नर आवास में किसी गाड़ी के आने के वक्त ही मेन गेट खुला होगा और मौका पा कर इको बाहर चला गया होगा या संभव है उसे कोई चुरा ले गया होगा.

यह भी पढ़ें- Dhirendra Shashtri on Adipurush: धीरेंद्र शास्त्री ने बिना नाम लिए Adipurush मेकर्स पर किया तंज, कहा- हनुमान जी…

इको को पाकर मुस्कान लौटी वापस
पुलिस ने जब कुत्ते को लेकर छानबीन की तो एक वक्ति कमिश्नर आवास के पास आया कुत्ता को वापस कर चला गया. मिली जानकारी के अनुसार कुत्ता जैसे ही गेट खुला बाहर चला गया. एक व्यक्ति इस कुत्ते को लावारिस समझ उठा ले गया. हालांकि जब कमिश्नर के कुत्ते के गायब होने की खबर सामने आई तो व्यक्ति ने कुत्ते को वापस किया. कुत्ते के भूलने की शिकायत कमिश्नर ने नहीं की थी लेकिन इसके बाद भी पुलिस उनके कुत्ते को ढूंढ रही थी. जब कुत्ता वापस मिल गया तो कमिश्नर के चेहरे पर मुस्कान आई.

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This