महराजगंजः बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे महराजगंज जिले में निचलौल क्षेत्र के निपनियां गांव में दरवाजे पर दाना खा रही एक मुर्गी को अजगर निगल गया. अजगर पर नजर पड़ते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ा.
वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, निपनियां गांव के पश्चिम आबादी से सटे निचलौल भगवानपुर कच्ची सड़क के किनारे छेदी के दरवाजे पर मुर्गियां दाना खा रही थी. इसी दौरान वहां एक अजगर पहुंचा और मुर्गियों के झूंड पर हमला करते हुए एख मुर्गी को निगल गया. अजगर पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया. कुछ ही देर में तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
छोड़ा गया जंगल में
लोगों ने तत्काल मोबाइल से वन विभाग को सूचना दी. घंटों बाद पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से अजगर में पकड़ा. अजगर की लंबाई करीब 10 फिट और वजन करीब 70 से 80 किलो के बीच था. मधवलिया वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम को भेजी गई. अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वन्य जीवों से डरने की जरूरत नहीं है. दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दें.