लॉन्च होने से पहले OPPO Reno 10 की कीमत का खुलासा, फीचर्स और कैमरा मॉड्यूल जानकर हो जाएगा खुश

Must Read

Latest Smartphone: ओपो अपना शानदार स्मार्ट फोन लाने की तैयारी में है. ओपो की रेनो सीरिज (OPPO Reno 8 Series) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि फोन के साथ Enco Air 3 Pro TWS इयरफोन आगामी 10 जुलाई तक भारत में पेश होगा. दरअसल, इस शानदार फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया है. फोन की कीमतों को लीक कर दिया गया है. दरअसल, इस सीरीज में 3 फोन रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे. आइए आपको बताते हैं फुल डिटेल…

ये भी पढ़ेंः DREAM IN SAWAN MONTH: सावन में दिखे ये सपने, तो समझिए महादेव हैं प्रसन्न; जल्द मिलेगी खुशखबरी

यहां जानें कैसा है कैमरा मॉड्यूल
आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको पंच-होल कटआउट वाली 3डी घुमावदार स्क्रीन मिलती है. इस फोन के पीछे की तरफ एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल भी है. वहीं, रेनो 10 प्रो+ वेरिएंट के तीसरी यूनिट के रूप में 64 मेगापिक्सल OIS-सक्षम पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 मुख्य सेंसर मिलने वाला है.

जानिए कितना है रैम का स्टोरेज
आपको बता दें कि बेहद खास रेनो 10 सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट में परिस्कोप कैमरे की जगह 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं, वेबसाइट पर उपलब्ध इस प्रोडक्ट की लिस्टिंग के अनुसार रेनो 10 प्रो डुओ मॉडल में 12जीबी + 256जीबी रैम का स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलेगा. मानक मॉडल में 8GB + 256GB विकल्प प्रदान किया जाएगा.

जानिए ईयरफोन की कीमत
आपको बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन और TWS ईयरफोन बॉक्स की कीमत टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने लीक की है. दरअसल, रेनो 10 की कीमत 38,999 रुपये बताई गई है, जबकि रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ की कीमत 44,999 रुपये और 59,999 रुपये बताई गई है. जानकारी के मुताबिक बॉक्स की अंतिम बिक्री कीमतें थोड़ी अलग हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस डिवाइस के बेस रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का भी प्रभाव होता है. बताया जा रहा है कि ओपो Enco Air 3 Pro की बॉक्स कीमतें 7,999 रुपये हो सकती हैं.

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This