Menka Mishra: सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से की जाती है, साथ ही उपवास-रात्रि जागरण आदि के माध्यमों से भी भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास भक्तजन करते हैं. इस दिन लोग घरों मंदिरों में कीर्तन-भजन करके शिव-आराधना करते हैं. वैसे तो भगवान शिव के कई प्रसिद्ध भजन हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक मन को माह लेने वाला भजन लेकर आए है. जिसे सुनने के बाद आपके रग-रग में शिव के भक्ति का संचार हो जाएगा और आप इस भक्ति गीत में डूबते हुए झूमने और गुनगुनाने को विवश हो जाएंगे.