Sawan 2023: आज सावन का पहला सोमवार है. देवाधिदेव महादेव के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है. इस पूरे महीने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. कहा जाता है, सावन में जलाभिषेक करने पर भगवान शिव की कृपा अपार मिलती है. यह भी माना जाता है कि भगवान शंकर सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल हरिद्वार के कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं. हरिद्वार के शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।