Tech News: क्या आपको पता है एसी में कहां से आता है पानी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Must Read

AC Use in Rainy Season: गर्मी के मौसम में एसी के बिना रह पाना संभव नहीं है. ऑफिस से लेकर घर तक एसी का प्रयोग बढ़ रहा है. कई लोग स्प्लिट एसी का प्रयोग करते हैं तो कुछ लोग विंडो एसी का प्रयोग करते हैं. ऐसे में आप सभी ने देखा होगा जब भी एसी ऑन करते हैं उसमें से पानी निकलता है. हालांकि कई लोग इस पानी का प्रयोग झाड़ू पोछा के लिए करते हैं तो कुछ लोग इसको फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एसी में पानी आता कहां से है और उसका काम क्या होता है. दरअसल, इसको लेकर कई लोगों के मन में विभिन्न भ्रम होते हैं. आइए इसके पीछ के साइंस को आपको समझाते हैं.

यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जाएंगे CM योगी और बाबा रामदेव, जानिए किसकी खुलेगी पर्ची?

एसी में कहां से आता है पानी

एयर कंडिशनर यानी कि एसी घर में मौजूद हवा को ठंडा करने के दौरान उसमे की नमी को निकालता है. जब रुम मे मौजूद गर्म हवा एसी में जाती है तो वह एसी के वाष्पीकरण करने वाले कॉइल तक पहुंचती है. वहीं कॉइल में पहले से एक कूलिंग रेफ्रिजरेंट होता है, जो कि गर्मी को सोखने का काम करता है. जब नमी कॉइल तक पहुंचती है तो वो पानी बन जाती है. वहीं पानी एयर कंडिशनर से बाहर जाता है.

ये भी पढ़ेंः Ajab Gazab: चप्पल हुई चोरी, तो युवक ने कराई FIR; पुलिस ने कही ये बात

पानी होता है साफ

जो पानी एसी से बाहर निकलता है वो साफ होता है. हालांकि इस पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, एसी से निकलने वाला पानी साफ भले हो लेकिन इसका प्रयोग भूलकर भी पीने के लिए नहीं करना चाहिए, दअसल इस पानी में धूल और बैक्टेरिया होते हैं जो कि शरीर को हानि पहुंचा सकते हैं. कई लोग इसका प्रयोग बैटरी में डालने के लिए करते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं किया जाना चाहिए. इससे बैटरी के चार्जिंग में समस्या आ सकती है. वहीं बैटरी बैकअप कम होने की भी संभावना होती है. आम तौर पर इस पानी को वैसे ही फेंक देना चाहिए, एसी से निकलने वाला पानी साफ होने के साथ भी किसी काम का नही हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This