Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही हैं. शिवराज सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक लाडली बहना योजना में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. बता दें कि इस योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी ले सकती हैं. इसके फॉर्म भरने की डेट भी आ गई है. आइए जानते हैं कब से शुरू होगा आवेदन और क्या क्या लगेंगे दस्तावेज?
शिवराज सरकार ने बीते दिन लाडली बहना योजना को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है. इसका लाभ 21 साल की बहनें भी उठा सकती हैं. बता दें कि पहले इस योजना का लाभ सिर्फ 23 साल तक की बहनें ले सकती थी, लेकिन दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से शुरू होगा.
जानिए क्या हुआ बदलाव
आपको बता दें कि लाडली बहना योजना का लाभ अभी तक 23 से 60 साल की महिलाओं को मिल रहा था. लगातार इस योजना की हो रही तारीफ को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना में बड़ा बदलाव किया और 23 वर्ष से उम्र को घटाकर 21 वर्ष कर दिया. बता दें कि इस योजना का लाभ इसके पहले 24 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को मिल रहा था, जिसे घटाकर 23 वर्ष किया गया था.
ये भी पढ़ेंः कल फ्रांस के लिए रवाना होंगे PM Modi, UAE का भी करेंगे दौरा
ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी.
- अब आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा.
- इसके बाद आप कैंप पर जाकर फॉर्म लें. फॉर्म पर मांगे डिटेल भरकर दस्तावेज के साथ जमा कर दें.
नोट- अधिक जानकारी के लिए लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें.