Mandi Accident: सुंदरनगर में खाईं में गिरी बोलेरो, 5 की मौत, 4 घायल

Must Read

मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास हुई. जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया.

भलाना खूड़ी नाला के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलती है डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. हालांकि, रात को अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे. वहां से वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई.

इस दुर्घटना में मृत लोगों की की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर, रूप लाल (55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार (35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुन्दरनगर, गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर और मोहण (55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुन्दरनगर के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान पहचान संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम (38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त (52) पुत्र रुप चन्द निवासी कोलथी के रूप में हुई है.

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इधर, नाचन के विधायक विनोद कुमार ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This