World Emoji Day 2023: एक क्लिक से इमोजी करते हैं फीलिंग्स को एक्सप्रेस, जानिए किसने बनाया इमोजी?

Must Read

Happy World Emoji Day 2023: आज हर स्मार्ट फोन में इमोजी होती है. इसके जरिए हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. इसको मनाने के लिए खास दिन भी है. आपको बता दें कि विश्व भर में हर साल आज के दिन यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाया जाता है.

बेहतर कम्युनिकेशन में इमोजी मददगार
दरअसल, ये एक वैश्विक उत्सव है, जो मैसेजिंग और सोशल मीडिया पर उपयोग किए जाने वाले छोटे डिजिटल आइकन यानी ‘इमोजी’ के मनोरंजन और महत्व को समर्पित है. आपको बता दें कि इस दिन को कम्युनिकेशन में इमोजी के प्रभाव को पहचानने, भाषा की बाधाओं को तोड़कर भावनाओं के माध्यम से सामने वाले को अपनी फीलिंग जताने के लिए की गई थी.

यह भी पढ़ें- Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या के दिन इस उपाय को करने से दूर होगा पितृ दोष

ये भी पढ़ेंः Sawan Shivratri: इन राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं सावन शिवरात्रि, मिलेंगे शुभ संदेश

ये हैं इमोजीपीडिया के निर्माता
आपको बता दें कि जेरेमी बर्ज इमोजीपीडिया के निर्माता हैं. दरअसल, ये एक इमोजी वेबसाइट है. इसने सभी इमोजी की अलग-अलग परिभाषा और उपयोग को विस्तृत किया. इसके बाद साल 2014 में विश्व इमोजी दिवस मनाने की शुरुआत की गई. वहीं, 17 जुलाई को इस दिन को मनाते हुए भावना को व्यक्त करते हुए जश्न मनाया गया. आप इसकी उपयोगिता को तो बखूबी जानते होंगे. अगर नहीं जानते हैं, तो जानने के लिए अपने मोबाइल के इमोजी सेक्शन पर एक नजर जरूर डालें.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This